loading...

जानिए:शादी में पूरी की जाने वाली इन रस्मों का महत्तव....


हमारे देश में शादी की रस्मों को खूब महत्तव दिया जाता है। हमारे यहां होने वाली शादियों में कई तरह की रस्में देखने को मिलती है। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह रस्में अंधविश्वास से ज्यादा कुछ भी नहीं है, लेकिन आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि इन रस्मों के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी है।
1. मेहंदी लगाने की रस्म: मेहंदी में मौजूद पदार्थ आपके मन और दिमाग को ठंड़ा रखते हैं। इसमें शांतिदायक और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जिससे वर और वधू का तनाव दूर हो जाता है।
2. हल्दी लगााने की रस्म: वर वधू के चेहरे पर प्राकृतिक निखार आए। लेकिन इसके पीछे एक कारण और है, वह यह है हल्दी लगाने से वर वधू को किसी भी तरह की बुरी नजर नहीं लगती।
3. चुडि़यां पहनाने का रिवाज: चुडि़यों में एक्युप्रेशर पॉइंट्स होते है जिससे कलाईयों में आपके पॉइंट्स पर दवाब पड़ता है, जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद मददगार शाबित होते है।
4. मांग में सिंदूर: वर वधू की मांग में सिंदूर भरता है तो वधू का शरीर ठंड़ा पड़ जाता है। इससे दोनों में यौन इच्छा भी बढ़ती है। इसी कारण विधवा औरतों को सिंदूर लगाने की अनुमति नहीं दी जाती।
5. बिछुआ पहनाने की रस्म: पैर की उंगली में एक नस होती है जो गर्भाशय से होकर हमारे दिल तक पहुंचती है। और दूसरा यह कि बिछूए चांदी के बने होते हैं जो हमारे शरीर में सकारात्मक उर्जा प्रदान करती है।
6. पवित्र अग्नि: वर वधू पवित्र अग्नि के चारों और घूमकर साथ रहने की कसमें वादें करते हैं, इसके वैज्ञानिक कारण यह है कि अग्नि से आसपास का वातावरण शुद्ध हो जाता है, जिससे नकारात्मक दूर हो जाती है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: