loading...

यह शोक आप को भी हैरान कर देगा !इतनी बड़ी पालतू छिपकली देखते हुए भी लगता है डर....photos


नई दिल्ली।  लोगो को जानवर पालने का शोक होता हे लेकिन आप ऐसे हे जानवर को पालेगे जो आपको नुक्सान ना पहुचाये  क्या आप बेहद डरावने जीवों को पालने की हिम्मत जुटा पाएंगे? लोग केवल कुत्ते, बिल्ली, तोते, चिड़ियों, गाय, बकरी, भेड़ों को पालने में ही खुश रहते है। पर लीसेस्टायर में एक कपल न सिर्फ बड़ी सी गोह को पालता है, गोह एक प्रकार की छिपकली की प्रजाति है  खास बात तो ये है कि उसके पास आने से आम लोग डरते हैं, पर जिनके पास वो रहता है, उनकी गोद में सर रखकर सो जाता है। और पालतू जानवर की जैसे व्यवहार करता है 



जी हां, लीसेस्टायर के लॉफबॉरग निवासी जॉन रॉबिंसन और उनकी पत्नी पॉलिन बड़ी सी गोह(लगभग 4 लंबे) को पालते हैं। इस कपल का कहना है कि भले ही लोग उससे डरते हैं और रास्ते में हमें रोककर उसकी तस्वीरें खींचते हैं 

जॉन ने इसका नाम बॉ रखा है। ये सवाना के जंगलों में पाए जाने वाले खतरनाक सरीसृप प्राणियों में से है। पर ये अपने मालिक के  साथ सोफे पर बैठकर फिल्में देखता है। बॉ पूरी तरह से प्रशिक्षित है और जरूरी कामों जैसे टॉयलेट जाने की जरूरत पर बता देता है।


जॉन ने उसके लिए विशेष तौर पर 8 फिट का पिंजरा बनवाया हुआ है। उसे वो हर दिन चूहों और कीड़े-मकौड़ों का भोजन देते हैं। वो उबला अंडा बहुत पसंद करता है। वो घर के बाहर और गार्डन में टहलता है और आराम से अपनी जगह पर वापस आ जाता है।जॉन कहते हैं कि लोग उन्हें पागल समझते हैं।क्योंकि वो इस गोह को पालते है लेकिन वो यह बोलते हे मेरा बॉ बहुत प्यारा है। इतना प्यारा, जैसे कोई बड़ा सा बच्चा हो। ये अन्य जानवरों जैसा है। पर मैं दूसरों को उसके पास जाने से मना करता हूं। पता नहीं वो दूसरों के अंगूठे को छोड़ेगा भी या खा जाएगा, क्योंकि वो सिर्फ हमारा ही अंगूठा पहचानता है। और गले में पट्टे के साथ  पॉर्क में घूमने जाता है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: