
नई दिल्ली। भारत में कुछ ही सप्ताह में एक ऐसी कार आने वाली है जो स्पीड के मामले में मस्टैंग और निसार जीटी-आर जैसे कारों को भी पीछे छोड़ देगी। यह एक स्पेशल एडिशन होगा जो जिसकी केवल 500 यूनिट ही बिक्री के लिए तैयार होंगी और बिकेंगी। यह मस्टैंग का ही एक नया अवतार होगा लेकिन इसका नाम होगा Shelby Super Snake (शैल्बी सुपर स्नैक)। शैल्बी एक कंपनी है जो फोर्ड की सभी कारों में पावर ट्यून करती है। यह कंपनी अमेरिका के नेवादा शहर में स्थित है जो इस साल अपने 50 साल (50वीं एनिवर्सरी) पूरे होने के उपलक्ष्य में यह सुपरस्पोर्ट्स कार ला रही है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: