
हरियाणा: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के किसानों को भरोसा दिलाया है कि साल 2022 तक उनकी आय दोगुनी हो जायेगी. उन्होंने कृषि क्षेत्र में विकास की व्यापक संभावनाएं बताते हुए खेती को 21वीं सदी का उभरता हुआ क्षेत्र बताया.
किसानों का भविष्य काफी उज्जवल है: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने इन आशंकाओं को दरकिनार किया कि खेती-किसानी का भविष्य अंधेरे में है. उन्होंने कहा कि किसानों का भविष्य काफी उज्जवल है. गृहमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने की अपनी योजना पहले ही बता दी है और हम उनकी इस योजना को वास्तविकता में बदलेंगे.’’
गृहमंत्री ने किसानों के सामने खड़ी चुनौतियों का भी किया जिक्र
गृहमंत्री ने किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किसानों के समक्ष खेती की ऊंची लागत और उपज को उचित दाम पर बेचने जैसी कई समस्यायएं हैं. राजनाथ सिंह ने इन आशंकाओं को दूर किया कि भारतीय किसानों का कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं और मुझ जैसे कई लोगों का यह मानना है कि कृषि क्षेत्र में वृद्धि की संभावना न तो समाप्त हुई है और न ही यहां किसानों का भविष्य अंधकारमय है.’’
लोग यह मानने लगे हैं कि 21वीं सदी में खेतीबाड़ी ही एकमात्र उभरता हुआ क्षेत्र है: राजनाथ सिंह
गृहमंत्री ने अपनी बात को और मजबूती देते हुये कहा कि दुनियाभर में कई लोग यह मानने लगे हैं कि 21वीं सदी में खेतीबाड़ी ही एकमात्र उभरता हुआ क्षेत्र है. इसमें उत्पादन बढ़ाने के लिये जो प्रौद्योगिकी अपनाई जा रही है उसका काफी योगदान है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: