loading...

अलीगढ की स्तिथि, जय श्री राम के रिंगटोन के कारण जिहादियों का कहर, पलायन को मजबूर हिन्दू


शामली के कैराना के बाद अब पलायन के मामले अलीगढ़ का भी नाम आ गया है। यहां पर पूर्व चेयरमैन तथा उसके नाती भाजपा कार्यकर्ता ने दूसरे संप्रदाय के लोगों के डर के कारण घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' का बोर्ड लगा दिया है। 

इनके मोबाइल फोन पर जय श्रीराम की रिंग टोन लगी है, जो कि दूसरे संप्रदाय के लोगों को जरा भी पसंद नहीं है। 

अलीगढ़ में मिश्रित आबादी वाले कस्बा जलाली में दूसरे संप्रदाय के युवकों के धमकाने पर दहशत में आए पूर्व चेयरमैन के नाती और भाजपा कार्यकर्ता ने मकान पर 'बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया।

जय श्री राम का रिंग टोन जिहादी तत्व भड़क गए, और उसी के बाद से परिवार को प्रताड़ित किया जाने लगा 
और रोज की प्रताड़ना के कारण परिवार पलायन को मजबूर हो गया 

यूपी के कई हिस्सों के हालात इसी तरह के बने हुए है, योगी आदित्यनाथ जब इन मुद्दों को चुनावी सभाओं में उठाते थे तो मीडिया इसे साम्प्रदायिकता कहती थी 
जबकि ये हालात वाकई यूपी के कई इलाकों में बने हुए है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: