
नई दिल्ली : एमसीडी चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावों से पहले बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें एमसीडी की सत्ता मिली तो रिहायशी मकानों पर हाउस टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा कि पुराने हाउस टैक्स को माफ कर दिया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरा अध्ययन कर लिया है
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरा अध्ययन कर लिया है और इससे एमसीडी को कोई नुकसान नहीं होगा. साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि सत्ता में आने के बाद वे एमसीडी कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह देंगे. उन्होंने कहा कि हर सात तारीख को सभी कर्मचारियों को तनख्वाह मिल जाएगी.
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपना वादा निभा दिया है
पानी और बिजली को लेकर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपना वादा निभा दिया है. केजरीवाल ने दावा किया कि 20 हजार लीटर तक पानी मुफ्त करने के बाद भी जल निगम लाभ में चल रहा है. इसके साथ ही उन्होेंने यह भी कहा कि पहले की अपेक्षा लोगों को बिजली का बिल भी कम देना पड़ रहा है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: