
देश में बढ़ते अपराध किसी भी सभ्य समाज के लिए जहाँ चिंता का विषय है तो वहीँ दूसरी तरफ सरकार के लिए ये किसी चुनौती से कम नहीं हैं| ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि 2014 में मोदी सरकार आने के बाद बाद अपराध की संख्या में कोई ख़ास फर्क पड़ा हो लेकिन एक बात तो साफ़ है की पूर्व सरकारों की अपेक्षा मोदी नेतृतव वाली सरकार अपराधियों पर कार्यवाही करने के मामले काफी आगे है| शायद यही वजह है की मोदी सरकार के प्रति देश की जनता का भरोसा लगातार बढ़ता ही जा रहा है|
इसका ताजा उदहारण हाल ही उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने उस वक्त दिया जब पिछले 7 साल से दहेज़ उत्पीडन मामले में एक महिला बदोही से लखनऊ उनसे न्याय की गुहार लेकर पहुंची| उक्त महिला ने अपना दर्द सुनाते हुए बताया कि कैसे उसके पति ने उसे दहेज़ के लिए घर से निकाल दिया और अखिलेश सरकार की पुलिस ने न तो उसकी शिकायत लिखी और न ही न्याय| जब योगी जी ने ये बात सुनी तो उसी वक्त पुलिस को निर्देश दिया और पुलिस ने भी तुरंत महिला का केस दर्ज करते हुए उसको न्याय और उसकी बच्ची की बिमारी का सारा खर्च पुलिस ने स्वयं वहन करने का भरोसा दिया|
देखिये वीडियो :
पीड़ित रितु गुप्ता का कहना है कि, “ससुरालवालों ने दहेज के लिए बहुत मारा पीटा था| सात महीने से मुकदमा दर्ज है, कोई कार्रवाई नहीं हुई| ना मुझे ले जा रहे हैं और न ही बेटी का खर्च दे रहे हैं| मैं बहुत परेशान हूं| मेरा बच्चा बीमार है| खाने तक के लाले हैं क्या करें?”
0 comments: