
बुधवार को नवरात्र के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी बंगले में पहुंचे l इससे पहले लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास को ॐ और स्वास्तिक से सजाया गया l इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में मंत्रो के उच्चारण भी गूंजे l योगी आदित्यनाथ ने शुभ मुहूर्त और नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए नए घर में प्रवेश किया l
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग में पूरे विधि-विधान से गृह प्रवेश कर लिया है l इस मौके पर योगी ने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी के बारे में कहा कि ” मोदी जी से मैंने सकारात्मक सोच सीखी है l पीएम मोदी ने मुझे उत्तर प्रदेश सौंपा है, जब उन्होंने मुझे सीएम बनने को कहा, तब मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी कपड़े ही थे l”
आपको बता दें कि शुभ मुहूर्त और नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ ने नए घर में प्रवेश किया l इस दौरान आम लोगों के लिए मुख्यमंत्री आवास को जाने वाले कालीदास मार्ग को बंद कर दिया गया था और मीडिया के प्रवेश पर भी पाबंदी थी l गृह प्रवेश के बाद योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि “साल 2014 में मोदी जी ने देश को अविश्वास से बाहर निकाला l” योगी ने कहा “लोग साधू संतों को भीख नही देते हैं लेकिन पीएम ने मुझे यूपी सौंप दिया है l योगी ने कहा कि यूपी की बीमारियां मुझे पता है और मैं इसका इलाज करूँगा l मुझे मोदी जी ने जो काम सौंपा है उसे मैं पूरा करूँगा l
आपकों बता दें कि मंत्रों के जाप के साथ मुख्यमंत्री आवास में नवरात्रि की पूजा हुई l सीएम योगी ने पूजा और कर्मकांड के कार्यक्रम में खुद गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों के साथ हिस्सा लिया l चमड़े से बने सभी सामानों को सीएम आवास से हटा लिया गया, साथ ही घर में लकड़ी का फर्नीचर और तखत रखा गया l
0 comments: