कांग्रेस ने भारतीय संस्कृति की तस्वीर ही बदलकर रख दी
मांस को भारतीय संस्कृती बता दिया और ये कांग्रेस मांस ही को क्या, आतंकवाद को भी भारतीय संस्कृति बता चुकी है, और आतंकियों की पैरोकार तो पहले से ही कांग्रेस रही है
यूपी में सरकार बदल गयी, और सरकार ने सबसे पहले गैर क़ानूनी कत्लखानो को बंद करना शुरू किया
गैर क़ानूनी कत्लखानो को बंद करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में ही दिया था
योगी सरकार तो सिर्फ क़ानूनी काम कर रही है, जिसका सेक्युलर तत्वों ने विरोध करना शुरू कर दिया है
ये सेक्युलर तत्व गैर क़ानूनी काम भी होने देना चाहते है, खैर
अब कांग्रेस के नेता ने कमाल ही कर दिया, और ऐसी बात बोली जिसकी जितनी निंदा की जाये उतना ही कम है
कांग्रेसी नेता ने देखें क्या कहा
Sad that Tunda kebabs cannot be savoured after 70 years . Essential part of our diverse culture . Enemies of our heritage have taken over .
कपिल सिब्बल ने टुंडे कबाब को भारतीय संस्कृति का अहम् हिस्सा बता दिया, और टुंडे कबाब 1 घंटे को बंद हो गया, उसपर दुःख व्यक्त कर दिया
बता दें की लखनऊ में एक दुकान है जिसका नाम टुंडे कबाब नाम का एक दूकान है, ये दुकान गैर क़ानूनी काम करता था, गैर क़ानूनी मांस खरीदता था
चूँकि जहाँ से ये दूकान मांस खरीदता था, वो तमाम कत्लखाने अवैध और गैर क़ानूनी थे
अब अवैध कत्लखानो पर कारवाही हुई तो कल इस दुकान में मांस की कमी हुई तो 1 घंटे तक ये दूकान बंद रहा जिसको मीडिया ने राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया, और कपिल सिब्बल ने तो टुंडे कबाब यानि मांस को
भारतीय संस्कृति का हिस्सा तक बता दिया
आपको बता दें की, इस शख्स का भी एक बड़ा यांत्रिक कत्लखाना गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में है
अभी उसको तो बंद नहीं करवाया गया है, पर योगी सरकार जल्द ही यांत्रिक कत्लखानो को बंद करने वाली है, और मांस बेचने का धंधा करने वाले ये नेता इसी से बेहद बौखलाई हुई है
ये शख्स भारत का मंत्री भी रहा है, आप अंदाजा लगा सकते है की किस मानसिकता से ये कांग्रेस काम करती होगी, ये लोग तो मांस, बुरखे इत्यादि को भारतीय संस्कृति बताते है और मानते है
0 comments: