कांग्रेस ने साफ़ कर दिया है की वो अब आगे की राजनीती कैसे करेगी
पहले तो यूपी की बुरी हार के बाद बौखलाए कांग्रेसियों को समझ में नहीं आ रहा था की अब आगे क्या करेंगे
कोई कह रहा था दिग्विजय को निकालो, कोई कह रहा था राहुल को निकालो
कोई कह रहा था, महागठबंधन करो, तो कोई कह रहा था की अध्य्क्ष पद का भी चुनाव होना चाहिए
कल 18 मार्च को यूपी में बीजेपी के विधायकों ने जिन्हें यूपी की जनता ने ही चुना है
उन्होंने योगी आदित्यनाथ को अपना नेता चुन लिया, और वो मुख्यमंत्री चुन लिए गए
आपको यहाँ बता देना चाहते है, की योगी भी जननेता हैं, और वो लगातार 5 बार लोगों द्वारा चुनकर ही संसद में पहुंचे है, लोकतंत्र द्वारा ही चुनकर पहुंचे है
अब देखें योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस के मुस्लिम नेता और रोबर्ट वाड्रा के बहन के शौहर तहसीन पूनावाला ने क्या कहा, ये इनडायरेक्ट धमकी ध्यान से देखें
लिख रहा है की, आज लोकतंत्र की मौत हो गयी (आदित्यनाथ लोकतंत्र द्वारा ही चुने नेता है)
पर कांग्रेसी नेता कह रहा है लोकतंत्र की मौत हो गयी, और लोकतंत्र अब अपने टुकड़ों में आराम करे
साथ ही लिख रहा है की, अब राम मंदिर के दंगाई सत्ता में आ गए है, और 2019 के चुनावों से पहले यूपी में खूब दंगे होंगे
यहाँ आपको बता देना चाहते है की, राम मंदिर का मुद्दा तो सुप्रीम कोर्ट में है, पर कांग्रेस का नेता दंगों की बात कर रहा है, साफ़ है की कांग्रेस दंगों की राजनीती करने के मूड में है
ताकि योगी आदित्यनाथ को बदनाम किया जा सके, और तुष्टिकरण की राजनीती की जा सके
आपको यहाँ बता देना चाहते है की ये वही कांग्रेस है जिसने केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए
पत्थरबाजों तक का साथ दिया, अलगाववादियों का साथ दिया
असहिष्णुता का ड्रामा करवाया, और अब ये कांग्रेस इसी तरह की राजनीती यूपी की योगी सरकार के खिलाफ भी करने वाली है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: