loading...

अभी-अभी :यूपी यूनिवर्सिटी में जींस टी-शर्ट पहनने पर लगी रोक...


नई दिल्ली(24 मार्च): रुहेलखंड विश्वविद्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। ऑफिस टाइस में अगर जींस टी-शर्ट में आए तो उसकी नो एंट्री होगी। इसके अलावा सैंडल और चप्पल पहनने पर भी रोक लगा दी गई है। कुलसचिव साहब लाल मौर्या ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। कर्मचारियों के साथ शिक्षकों और अधिकारियों पर भी यह आदेश लागू होगा।
- कुलसचिव साहब लाल मौर्या ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है।
- कार्यालय के समय में अधिकारी और कर्मचारी और कक्षाओं के वक्त शिक्षक जींस टी-शर्ट पहनकर नहीं आएंगे। सैंडल और चप्पल भी नहीं पहनेंगे।
- उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण किया जाएगा। आदेश का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उस दिन की उनकी अनुपस्थिति लगाई जाएगी।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe