loading...

प्रतिभा व् ऊर्जा से भरे हुए हैं योगी आदित्यनाथ, और ये उनके काम से भी दिखने लगा है : डॉ. डेविड फ़्रॉली



एक तो यूपी में बीजेपी जीत गयी, और ऊपर से योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बना दिया 
मीडिया के लिए ये 2 बड़े सदमे वाली चीजें मार्च 2017 में हो गयी 
जिसके कारण मीडिया की स्तिथि को मैं समझ सकता हूँ : डॉ. डेविड फ़्रॉली 

अमरीकी मूल के लेखक डॉ. डेविड फ़्रॉली ने मीडिया की कड़ी आलोचना की है, जो  योगी आदित्यनाथ के हर काम की आलोचना में लगे है 

डॉ. डेविड फ़्रॉली ने कहा की, लोग एंटी रोमियो दल का विरोध कर रहे है 
जबकि देखना चाहिए की, यूपी में लड़कियों से छेड़छाड़ होती है या नहीं, अगर होती है तो एंटी रोमियो दल का विरोध सरासर गलत है, एंटी रोमियों दल के कामकाज के तरीके पर सवाल  उठाया जा सकता है पर ये फैसला बुरा है ऐसा कहना मानसिक दिवालियापन है, क्योंकि महिलाओ की सुरक्षा जरुरी है 

डॉ. डेविड फ़्रॉली ने ये भी बताया की, यूपी में जिन कत्लखानो पर कारवाही हो रही है वो गैर क़ानूनी रूप से चल रहे थे, योगी सरकार केवल गैर क़ानूनी कत्लखानो पर कारवाही कर रही है 
पर मीडिया इसे गलत तरीके से पेश कर रही है, मीडिया गैर क़ानूनी कत्लखानो के समर्थन में उतरी दिखाई देने लगी है 

डॉ. डेविड फ़्रॉली ने कहा की, वामपंथी और सेक्युलर मीडिया आदित्यनाथ से इसलिए नफरत करती है क्योंकि वो भगवा वस्त्र पहनने वाले एक योगी है और इसी कारण मीडिया की नफरत भरी आँखें उनके अच्छे कार्यों की भी आलोचना में लगी है 

डॉ. डेविड फ़्रॉली ने कहा की, मीडिया चाहे योगी से कितना भी नफरत कर ले 
लेकिन योगी एक ऊर्जावान और प्रतिभा से भरे हुए नेता है, ये जनता देख रही है, क्योंकि यूपी में बहुत काम होने लगे है जो पहले नहीं होते थे, और मीडिया अपनी नफरत भरी आँखों को ठीक से खोले ताकि वो भी अच्छे होते हुए कार्यों को देख सके 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: