आदित्यनाथ योगी देश के सबसे बड़े राजनैतिक राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके हैं l उनका मुख्यमंत्री बनना कुछ लोगों को काफी चुभ रहा है और बड़े जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं कि योगी तो कट्टर हिन्दू हैं और उनके मुख्यमंत्री बनने से मुसलमानों का नुकसान होगा l इतना ही नही विपक्षी खेमा इस कदर दूषित मानसिकता के साथ दुष्प्रचार कर रहा है कि जैसे योगी के सीएम बनने के बाद अब यूपी के मुसलमानों की खैर ही नही है l हालांकि आपको बता दें कि गोरखपुर से सांसद योगी जी के बारे में जितना दुष्प्रचार किया जा रहा है या किया जा चुका है वैसा कुछ नही है l बल्कि सच तो ये है कि मीडिया ने उनकी गलत छवि बना रखी है और लोगों से सच्चाई काफी दूर रखी गई है l

आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप बखूबी समझ जायेंगे कि आदित्यनाथ योगी की असली सच्चाई क्या है l इस वीडियो को देखने के बाद आप बेहतर से समझ सकते हैं कि मीडिया ने योगी की जो नकारात्मक छवि बनायीं है वैसा कुछ भी नही है, बल्कि योगी की छवि इसके उलट है l इस वीडियो में रूद्र रवि शर्मा नाम के समाजसेवी ने सारी सच्चाई सबके सामने ला दी l इतना ही नही रूद्र रवि शर्मा ने योगी पर सवाल उठाने वालों को भी जमकर लताड़ा है l
देखा आपने कैसे रूद्र रवि शर्मा जी ने अजय सिंह से आदित्यनाथ योगी बनने की पूरी कहानी बता दी और योगी जी द्वारा किये गये समाज हित के कार्यों को भी सबके सामने रखा, जिसे मीडिया नही बताती l
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: