loading...

योगी आदित्यनाथ की जीवनशैली की पड़ताल, सामने आई सच्चाई...

Image result for योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ अपनी कट्टर छवि के लिए जाने जाते हैं. उऩ्हें लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं कि वो एसी कमरे में रहते हैं. लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं. निजी सुरक्षा गार्ड साथ लेकर चलते हैं. क्या वाकई ऐसा है ?
योगी आदित्यनाथ अब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हो गए हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वो बड़े ठाठबाट से रहते हैं. लग्ज़री गाड़ियां और निजी सुरक्षा गार्ड्स का पूरा तामझाम है. इसी की पड़ताल करने एबीपी न्यूज़ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचा, जहां योगी आदित्यनाथ रहते हैं.
कितनी ठाठबाट से रहते हैं योगी आदित्यनाथ?
गोरखनाथ मंदिर परिसर में मौजूद इमारत के एक कमरे में योगी आदित्यनाथ का बसेरा है. इसमें पढ़ने वाले बच्चों का छात्रावास भी है. उनके भंडारे का भी इंतज़ाम है. परिसर में एक जगह है जहां पर योगी आदित्यनाथ रहते हैं.  पूजा करते हैं और उऩकी जो सुबह की दिनचर्या है वो इसी जगह पर होती है.
योगी आदित्यनाथ परिसर में मौजूद दुर्गा मंदिर में सुबह चार बजे योगसाधना से दिन की शुरूआत करते हैं. इसके बाद परिसर में मौजूद सभी मंदिरों में पूजा करते हैं. इसके बाद वो गौशाला पहुंचते हैं. गौशाला में मौजूद सभी गायों को वो खुद प्रसाद खिलाते हैं.
क्या योगी आदित्यनाथ निजी सुरक्षा गार्ड्स लेकर चलते हैं ?
योगी आदित्यनाथ को पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. ऐसे में निजी सुरक्षा गार्ड्स रखने की बातें महज़ झूठ हैं. प्राइवेट सिक्योरिटी सिर्फ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए है.
यानि कुल मिलाकर योगी आदित्यनाथ बेहद सादे तरीके से रहते हैं, शायद इसीलिए उनके साथ यहां रहने वाले लोग कह रहे हैं कि यूपी में एक नए सूरज का उदय हुआ है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: