
आपको बता दें कि अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा में है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। भारतीय स्टेट बैंक में उसके पांच सहयोगी बैंकों का विलय होने जा रहा है। इन पांच बैंकों का विलय हो जाएगा। 1 अप्रैल से ये बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का हिस्सा होंगे।
ये सभी बैंक 1 अप्रैल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय हो जाएंगे। विलय के बाद एसबीआई ने बैंकों के आधे से ज्यादा करीब 47 प्रतिशत बैंकों को बंद करने का फैसला किया है। एसबीआई इन बैंकों के 47 प्रतिशत को बंद कर देगी। जिसमें तीन बैंकों का मुख्यालय भी शामिल है। बैंक शाखाओं की बंद करने की प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी।
एसबीआई के मुताबिक पांच सहयोगी बैंकों के मुख्यालयों में से 3 बैंकों के मुख्यालयों को बंद कर दिया जाएगा। जबकि दो बैंकों के हेड ऑफिस को जारी रखा जाएगा। इस बैकों की करीब 27 जोनल कार्यालय, 81 क्षेत्रीय कार्यालय और 11 नेटवर्क कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया गया है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो 5 बैंक..
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 5 सहयोगी बैंकों का विलय हो जाएगा। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शामिल हैं। अप्रैल से इन बैंकों की सभी शाखाएं SBI के ब्रांच के रूप में काम करेंगी। इतना ही नहीं भारतीय महिला बैंक भी इन एसबीआई में शामिल होंगी। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद भारतीय महिला बैंक को भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय का ऐलान किया गया है
वित्त मंत्री अरूण जेटली के मुताबिक इस विलय से महिलाओं को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिल सकेंगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसके सहयोगियों के विलय से पहले ही इन पांचों बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड एसबीआई नेटवर्क के तहत करते रहे हैं। अब इन सहयोगियों के विलय के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और मजबूत होगा और सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। एसबीआई में इन बैंकों के विलय से बैंक को 5,000 करोड़ रुपए की निश्चित पूंजी हासिल होगी। इस विलय के बाद एसबीआई के पास 21 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के डिपॉजिट्स होंगे। वहीं लोन बुक भी 17.5 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगी।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: