
योगी के नाम का मुख्यमंत्री पद के लिए ऐलान मात्र से यूपी में बहुत कुछ बदलने लगा है
सबसे पहले तो मौलाना मदनी के सगे भाई को देवबंद से गिरफ्तार किया गया है, जिसे अखिलेश सरकार में कोई छूने वाला नहीं था
फिर आज़म खान ने जहर उगलना छोड़ दिया और योगी की तारीफ कर दी
और अब एक और बड़ी खबर आजमगढ़ से आ रही है, जहाँ से मौलाना रशीदी गायब हो चूका है, वो असल में अंडर ग्राउंड हो गया है
बता दें ये वही मौलाना रशीदी है जो कानपूर में पिछले दिनों दिखाई दिया था
लखनऊ में आतंकी सैफुल्लाह ढेर किया गया था, जिसके बाद मौलाना रशीदी कानपूर पहुंचा था
और उसने पुलिस वालो को धमकी दी थी
और कहा था की, जिन्होंने सैफुल्लाह का एनकाउंटर किया उनकी वर्दी के साथ साथ खाल भी उधेड़ देंगे
बता दें की ये मौलाना अखिलेश यादव की सरकार में हेकड़ी बहुत दिखता था
और अब योगी के मुख्यमंत्री बनने का ऐलान क्या हुआ, ये आजमगढ़ से ही गायब हो गया, न जाने यूपी में भी है या नहीं, या ज़ाकिर नाइक की तरह ही विदेश भाग
गया इसकी पुष्टि नहीं हो पायी
बता दें की योगी आदित्यनाथ जिहादियों के खिलाफ बहुत सख्त माने जाते है
और उन्होंने कल ही सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी कह दिया दिया था की, अब एक्टिव हो जाओ
और उसके बाद ये मौलाना अंडर ग्राउंड हो गया
यूपी सच में अब बदल रहा है, और जिहादी तत्व तित्तर बित्तर हो रहे है और राष्ट्रवाद यूपी में आ रहा है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: