loading...

डिप्टी CM मौर्य बोले :‘100 दिनों के एजेंडे की तैयारी, एंटी रोमियो स्क्वॉड पर शुरू होगा काम’...

Image result for डिप्टी CM मौर्य,
लखनऊ: यूपी में योगी सरकार बन चुकी है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्य डिप्टी सीएम बन चुके हैं. मौर्य ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया है कि सरकार का 100 दिनें का एजेंडा तैयार कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड पर भी जल्द से जल्द काम शुरू होगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘’हमारी सरकार 100 दिनों के एजेंडे की तैयारी कर रही है. इसके अंतर्गत किसानों की कर्ज माफी, कत्लखाने, गन्ना किसानों की समस्याएं, महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दें हैं जिनपर 100 दिनों के अंदर काम किया जाएगा.’’
केशव प्रसाद मौर्य ने बताया, ‘’प्रदेश में किसानों की समस्याएं और महिला सुरक्षा का मुद्दा बहुत बड़ा है. इसे जल्द से जल्द निपटाया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’विकास के लिए फैसले लेने में सरकार कोई देरी नहीं करेगी.’’
एंटी रोमियो स्क्वॉड के बारे में बताते हुए मौर्य ने कहा, ‘’इसका धर्म या जाति से कोई लेना देना नहीं है. अगर कुछ लोग ऐसा सोचते हैं तो यह गलत है.’’
सीएम आदित्यनाथ योगी के शपथग्रहण के दिन ही इलाहाबाद में बीएसपी नेता की हत्या कर दी गई. इस सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा, ‘’यह घटना बेहद दुखद है. हम अपराधियों को कतई नहीं बख्शेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’प्रदेश में अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो उसे कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा और उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.’’
मौर्य ने यह भी बताया कि हर्दय नारायण दीक्षित उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष होंगे. उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले हफ्ते में विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है. आज तारीख तय हो सकती है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: