हिंदुत्व की छवि रखने वाले गोरखपुर से 5 बार सांसद रह चुके बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना विरोधी पार्टियों के गले से नहीं उतर पा रहा है
उन्हें अब अपनी राजनीतिक जमीन बिलकुल खत्म होती नजर आ रही है इसलिए जैसे ही कल बीजेपी आलाकमान ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने की अधिकारिक घोषणा की वैसे ही विरोधी पार्टियों के बयान आना शुरू हो गये।
कांग्रेसी नेता वीरप्पा ने योगी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने पर कहा "ये धर्मनिरपेक्षता पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है ,बीजेपी और आरएसएस याद रखे कि भारत हिन्दुओ का नहीं है, और न हिन्दू भारत के है, हिन्दू बाहर से भारत में आये लोग है"
उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस ने अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए ही योगी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया है।
आपको बता दें की इस से पहले भी कांग्रेस ने हिन्दुओ को भारतीय मानने से इनकार कर दिया था
कांग्रेस के लोकसभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में हिन्दुओ को बाहरी बता दिया था, और कहा था की भारत के मूल निवासी सिर्फ हम, हिन्दू बाहर से आये है
कांग्रेस हिन्दुओ के प्रति नफरत रखती है, ये जग जाहिर है, कांग्रेस तो हिन्दुओ को भारतीय तक नहीं मानती
0 comments: