
लखनऊ: लखनऊ के मुख्यमंत्री निवास में आदित्य़नाथ योगी के ग़ह प्रवेश से पहले पूजा पाठ की जा रही है. पूजा के लिए गोरखपुर से बुलाए पांच पंडितों ने सीएम आवास पर पूजा शुरू कर दी है. लखनऊ में सीएम आवास के बाहर योगी की नेम प्लेट लग चुकी है, लेकिन वो फिलहाल गेस्ट हाउस में रह रहे हैं. पूजा के बाद योगी सीएम निवास में कब तक शिफ्ट होंगे ये अभी साफ नहीं है.
मुख्यमंत्री आवास लखनऊ के कालीदास रोड पर है. मुख्यमंत्री आवास पर नेम प्लेट तो बदल चुकी है. अखिलेश की जगह आदित्यनाथ योगी का नाम लग चुका है, लेकिन योगी अभी इसमें नहीं रह रहे हैं. फिलहाल वीवीआईपी गेस्टहाउस ही लखनऊ में योगी का ठिकाना है.
पूजा पाठ आदित्यनाथ योगी के जीव का अहम हिस्सा है. गोरखपुर के मठ में भी उनके दिन की शुरुआत पूजा पाठ से ही होती थी. गोरखनाथ मंदिर से यूपी की राजधानी लखनऊ का सीएम आवास अब योगी आदित्यनाथ का नया पता होगा. योगी आदित्यनाथ का अब ठिकाना बदल चुका है. अब उन पर राज्य की जिम्मेदारी है. पुजारी को उम्मीद है कि अगर शुरुआत पूजा-पाठ से होगी तो कल्याण सबका होगा.
सीएम आवास के गेट के बाहर आज सुबह पंडितों ने शुभ-लाभ लिखा और स्वस्तिक भी बनाया. आवास का मैन गेट पहले काला था जिसपर अब सफेद रंग कर दिया गया है.
तीन बजे सभी विभागों के प्रमुख सचिवों की बैठक
योगी ने दोपहर तीन बजे सभी विभागों के प्रमुख सचिवों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम योगी प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इससे पहले सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर डीजीपी जाविद अहमद के साथ बैठक की है. योगी ने तनाव पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
राम नाईक ने रखी चाय पार्टी
वहीं आज ही लखनऊ में शाम पांच बजे राजभवन में योगी मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों की चाय पार्टी रखी गई है. ये पार्टी राज्यपाल राम नाईक ने बुलाई है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: