उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर मंथन किया जाएगा.
शिवपाल यादव पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नहीं हैं. ऐसे मे अगर उनको बुलाया नहीं जाता है, तो वह इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि इस बैठक में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव , नरेश अग्रवाल, किरण मय नंदा शामिल होंगे.
इसके अलावा बैठक में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी और सभी सूबों के प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. यह बैठक शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू होने जा रही है. इस दौरान आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव भी पास होंगे. अब देखना यह है कि हालिया चुनाव में हार का ठीकरा किसी के सिर फोड़ने की कवायद शुरू होती है.
0 comments: