loading...

अभी -अभी :डिजिधन योजना ने बनाया करोड़पति !महाराष्ट्र की श्रद्धा को मिला 1 करोड़ रुपये का इनाम

Image result for महाराष्ट्र की श्रद्धा को मिले 1 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डिजिधन योजना के विजेता का ऐलान किया. महाराष्ट्र की श्रद्धा को मिला 1 करोड़ रुपये का इनाम. उन्होंने मात्र 1500 रुपये का भुगतान किया था. केंद्र सरकार ने यह योजना बीते 25 दिसंबर को शुरू की थी.

सरकार ने शुरू की थी योजना 
25 दिसंबर 2016 को केंद्र सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिये इन योजनाओं की शुरुआत की थी. केंद्र की ओर से लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना की शुरुआत हुई थी. डिजिधन व्यापार योजना के तहत 16 लाख लोगों ने लगभग 258 करोड़ रुपये जीते हैं.
राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित
इससे पहले हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक को सरकार की डिजिटल भुगतान को लोकप्रिय बनाने की मुहिम का जबरदस्त लाभ हुआ है. उसके डिजिटल माध्यम से किए गए 1590 रुपये के भुगतान को लकी ड्रॉ योजना में एक करोड़ रुपये का इनाम मिला है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में डिजिटल भुगतान संवर्धन योजना के तहत इस प्रोत्साहन योजना का 100वां ड्रॉ निकालकर विजेताओं को चुना. इस इनामी योजना के छह विजेताओं में तीन ग्राहक और तीन दुकानदार शामिल हैं.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: