दिल्ली में निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने कुछ अलग करने की ठानी है, इसलिए उसने दिल्ली वासियों को रोड मैप-ब्लू प्रिंट के जरिए कुछ अलग देने का वायदा किया, ताकि खोई हुई सियासी जमीन वापस पाई जा सके.
भलस्वा लैंडफिल साइट पर पहुंचकर पार्क बनाने का दावा करते इन नेताओं को पता है कि निगम चुनाव 23 अप्रैल को हैं और इन्हीं झुग्गी बस्ती से होकर MCD की सत्ता का रास्ता जाता है...सभा में बैठे हुए इन लोगों को भी आस है कि पास में बने हुए लैंडफिल साइट से छुटकारा मिलेगा, इसलिए नेताओं को सुनने भी चले आये हैं...
पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा, 'कांग्रेस दिल्ली की इन सभी लैंडफिल साइट्स को हटाकर बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाएगी, ताकि यहां रहने वाले लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके.'
जाहिर है सत्ता की पगडंडियों का रास्ता कूड़ा, झुग्गी, बस्ती, अनियमित कॉलोनी जैसी जगहों से ही होकर गुजरेगा ...नेता इसे बखूबी जानते हैं इसलिय इन दिनों इन्हीं इलाको में पहुंच रहे हैं..मगर बड़ा सवाल कूड़े के पहाड़ की तरह जस का तस है कि चुनाव और नेताओं के जाने के बाद भी यहां रहने वालों की ज़िंदगी बदलेगी.
0 comments: