आईपीएल के 10वें सीजन में विराट कोहली पहली बार मैदान पर उतरेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम अब तक तीन में से एक ही मैच जीत पाई है. पिछली बार की रनर्स-अप आरसीबी फिलहाल छठे स्थान पर है. वह शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी. मुंबई की टीम अब तक तीन मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है.
करीब महीनेभर बाद मैच खेलेंगे विराट
विराट को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गुरुवार को फिट घोषित कर दिया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंधे में चोट लग गई थी. इसके कारण वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेल नहीं हो पाए थे. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वापसी की थी. वह भी शुरुआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे.
मुंबई vs RCB: हेड टु हेड
-मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ 11 मैच जीते हैं. जबकि आरसीबी को 8 में ही सफलता मिली है.
-मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ 11 मैच जीते हैं. जबकि आरसीबी को 8 में ही सफलता मिली है.
प्वाइंट टेबल : कौन-सी टीम कहां
1. कोलकाता : 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +1.475
2. हैदराबाद : 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +1.156
3. पंजाब: 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +0.516
4. मुंबई : 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +0.199
5.दिल्ली : 2 मैच, जीते 1, हारे 1, प्वाइंट 2, नेट रनरेट +2.050
6.बेंगलुरु: 3 मैच, जीते 1, हारे 2, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.206
7.पुणे : 3 मैच, जीते 1, हारे 2, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.718
8.गुजरात : 2 मैच, जीते 0, हारे 2, प्वाइंट 0, नेट रनरेट -2.731
संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी: क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, केदार जाधव, मंदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, टाइमल मिल्स, यजुवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी
मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल, जोश बटलर, रोहित शर्मा, नीतीश राणा, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह
0 comments: