नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 23 अप्रेल को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले बड़ा दांव खेला है. केजरीवाल ने कहा है कि वह दिल्ली में एससी और एसटी आयोग बनाएंगे.
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘’इस अवसर मैं दिल्ली के लोगों के लिए एक एलान करना चाहता हूं कि दिल्ली में बहुत सारे आयोग हैं लेकिन अपने एससी और एसटी के लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोई एससी एसटी आयोग नहीं है.’’
केजरीवाल ने कहा, ‘’एमसीडी चुनाव के बाद दिल्ली में एससी और एसटी आयोग बनाने के लिए सरकार कानून लेकर आएगी और एससी-एसटी समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए आयोग बनाया जाएगा.’’
जरनैल सिंह के इस्तीफे की वजह से लोगों में नाराजगी- केजरीवाल
वहीं, दिल्ली के राजौरी गार्डन में विधानसभा चुनाव में हार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जरनैल सिंह के इस्तीफे की वजह से लोगों में नाराजगी थी. उन्होंने कहा है कि एमसीडी चुनावों में उपचुनाव की हार का कोई असर नहीं पड़ेगा.
बता दें कि दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई.
0 comments: