loading...

गुजरात 2017 चुनाव के लिए AAP का इंटरनल सर्वे : 182 में से AAP ला रही 160 सीट





नवम्बर 2017 में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है, और आम आदमी पार्टी ने अभी से गुजरात चुनावों के लिए 
 तैयारी शुरू कर दी है 
यहाँ तक की आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच तनाव भी उत्पन्न हो चूका है, जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास दोनों ही मुख्यमंत्री पद  दावेदारी ठोक रहे है 

दोनों का ही कहना है की, पंजाब में केजरीवाल दावेदार थे, और गोवा में आशुतोष 
पर अब गुजरात में हमारी बारी है, कुमार विश्वास का कहना है की, मैं गुजरात का प्रभारी हूँ इसलिए मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूँ, वहीँ मनीष सिसोदिया का कहना है की, पार्टी में वो नंबर 2 है 
 केजरीवाल पंजाब में देख चुके है, गुजरात में अब उनकी बारी है 

बता दें की आम  आदमी पार्टी ने अपने  कार्यकर्ताओं को कह दिया है की गुजरात में नए मुख्यमंत्री के लिए तैयार रहे और चुनावों में जमकर काम करे, आम आदमी पार्टी गुजरात जीत रही है 

आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए इंटरनल सर्वे भी जारी कर दिया है 
जिसके अनुसार आम आदमी पार्टी को 56% वोट मिल रही है,  जबकि बीजेपी नंबर 2 पर है पर बहुत पीछे है 

आम आदमी पार्टी को 182 में से 160 सीट मिल रही है और ये गुजरात में नया रिकॉर्ड होगा 
अपने इसी इंटरनल सर्वे को देखकर अभी से नेताओं में मुख्यमंत्री बनने की होड़ मची हुई है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: