loading...

खुशखबरी :अब विदेश जाना हुए सस्ता ! टिकटों की कीमतो में हुई 28% तक की कमी

Image result for इंटरनेशनल रूटों पर एयरलाइंस ने क्षमता बढ़ाई है,
नई दिल्ली(14 अप्रैल): गर्मियों में भारत से लंदन, सिंगापुर, सिडनी जैसी जगहों पर जाना सस्ता हो गया है। इंटरनेशनल रूटों पर एयरलाइंस ने क्षमता बढ़ाई है, जिससे किराए में 28% तक की कमी आई है।

-  प्लेन का फ्यूल सस्ता होने से भी किराए पर फर्क पड़ा है। टूर एंड ट्रैवल फर्म कॉक्स एंड किंग्स ने एक स्टडी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रसेल्स एयलाइंस जैसी नई विदेशी कंपनियों के आने से भी अप्रैल 2016 के मुकाबले टिकट की दरें कम हुई हैं। मुंबई-दुबई रूट पर टिकट इस बार 11%, मुंबई-पेरिस और मुंबई-हांगकांग रूट पर 3-3% सस्ता मिल रहा है।

- पिछले साल अप्रैल में दिल्ली से लंदन की फ्लाइट का किराया 39,497 रुपए था। इस बार यह 19% कम, 31,800 रुपए है।

- दिल्ली-सिंगापुर उड़ान का टिकट 22% सस्ता है। पिछले साल के 29,069 रुपए के मुकाबले इस बार यह 22,715 रुपए में मिल रहा है।

- मुंबई-कुआलालंपुर रूट पर टिकट सबसे ज्यादा 28% सस्ता हुआ है। यह 28,342 रुपए से घटकर 20,377 रुपए रह गया है।

- मुंबई से सिडनी का टिकट अभी 60,345 रुपए में मिल रहा है। यह पिछले अप्रैल के 72,169 रुपए की तुलना में 16% कम है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: