
नई दिल्ली(14 अप्रैल):अंबेडकर जयंती में लखनऊ के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने पहुंची मायावती ने कहा, उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए बाबा साहब के अनुयाइयों एवं शुभचिंतकों जैसा कि आप लोगों को विदित है कि देश के दलितों, पिछड़े वर्गों एवं उपेक्षित वर्गों के मसीहा की जयंती है।
आप सभी बाबा साहब को श्रृद्धासुमन अर्पित करने अंबेडकर पार्क पहुंचे हैं जिसके लिए मैं आपका हार्दिक आभार प्रकट करती हूं। तीन दिन पहले यूपी के सभी जिलों के हेडक्वार्टर पर ईवीएम के विरोध पर ईवीएम के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया था। ईवीएम में धांधली की गई थी। उसे ध्यान में रखते हुए मैंने पार्टी से आग्रह किया था कि आज पदाधिकारी यहां आएं, ज्यादा नहीं पर इतने लोगों को यहां आकर देखकर मैं आपका फिर से आभार प्रकट करती हूं।
अब वोट के लालच में सभी पार्टियां बाबा साहब की जयंती का आयोजन करने लगी हैं और सरकारी और गैर सरकारी काम करती हैं और यही पार्टियां बाबा साहब के अनुयाइयों का शोषण करती हैं। मायावती ने कहा, जब तक बाबा साहब जीवित रहे विरोधियों ने उनके लिए रोड़े पैदा किए।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: