
70 साल के विनोद खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया. पिछले ढाई महीने से विनोद का गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में इलाज चल रहा था.
विनोद खन्ना का वरली शमशान भूमि में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार होगा और उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मालाबार हिल स्थित उनके घर पर रखा गया है.
यह भी पढ़े -बजरंग दल ने की मांग :बोले -पत्थरबाजों से निपटने के लिए सेना हो स्वतंत्र,2 मई को करेगे देश भर प्रदर्शन...
विनोद खन्ना के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है. जब अमिताभ बच्चन ने विनोद खन्ना के निधन की खबर सुनी तो शॉक्ड हो गए और तुरंत सारा काम बंद कर दिया. अमिताभ बच्चन आजकल अपनी फिल्म 'सरकार 3' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस सिलसिले में वो मुंबई में प्रमोशनल शूट कर रहे थे. इस दौरान विनोद खन्ना के निधन की खबर आई और उन तक पहुंची तो वो सकते में आ गए.

यह भी पढ़े -PM मोदी ने विनोद खन्ना को दी श्रद्धांजलि,बोले - समर्पित नेता और बहुत ही अच्छे इंसान के रूप में याद रहेंगे...

वहीं आजतक से बात करते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा कि फिल्मों से लेकर राजनीति तक विनोद खन्ना ने मेरा बहुत साथ दिया. उनके निधन की खबर मेरे लिए बहुत दुखद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए एक्टर विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विनोद खन्ना को हम हमेशा एक पापुलर एक्टर, समर्पित नेता और बहुत ही अच्छे इंसान के रूप में याद करेंगे. उनके अपनों की इस दुखद खड़ी में मेरी सहानुभूति उनके साथ.
करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पर्दे पर उनकर छवि को आज भी कोई टक्कर नहीं दे सकता. उनके सुपरस्टार स्वैग को हम देखते हुए बड़े हुए हैं. RIP विनोद खन्ना... सोच और प्रार्थना.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: