
दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर मंगलवार की रात जानलेवा हमला हुआ है. चुनाव प्रचार के दौरान हुई झड़प में उन पर मंगलवार रात करीब 12 बजे तीन राउंड फायरिंग हुई. हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जमिया इलाके में बाटला हाउस चौक पर आम आदमी पार्टी के निगम प्रत्याशी महमूद अहमद का ऑफिस है. मंगलवार देर रात इलाके में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार कर रहे थे. कार्यकर्ता जैसे ही AAP कार्यालय के सामने पहुंचे, दोनों गुटों में झड़प हो गई.
इसके बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह के साथ ही पुलिस को मौके पर बुलाया गया. आप विधायक पुलिस से बातचीत ही कर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार कुछ लोग आए और उन्होंने तीन राउंड गोलियां चलाईं. हालाँकि इस हमले में विधायक बाल-बाल बच गए. विधायक का आरोप है कि हमलावर कांग्रेस पार्टी के थे.
बताते चलें कि ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पहले भी विवादों में रहे हैं. उन पर एक महिला ने बदसलूकी, धमकी देने और कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था. इस मामले में बाद में उनको जमानत मिल गई थी.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: