
अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी का पाखंड यह है कि उत्तर प्रदेश में गाय उसकी मम्मी है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट में वह यम्मी है.
उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई करने पर ओवैसी ने बीजेपी पर ये तंज कसा है. यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से ही अवैध बूचड़खानों और गो-तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. कई बूचड़खानों को बंद किया जा चुका है. बीजेपी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का ऐलान किया था.
FollowBJP's hypocrisy is that in Uttar Pradesh Cow is mummy but in the Northeast its yummy: Asaduddin Owaisi
पूर्वोत्तर के असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी ने वहां गोहत्या पर कोई बैन नहीं लगाया है. विरोधी इसी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. अगले साल मिजोरम सहित तीन पूर्वोत्तर के राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है और बीजेपी ने अभी से साफ कर दिया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो गोहत्या पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी.
ओवैसी इससे पहले लोकसभा में भी बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई का मुद्दा उठा चुके हैं. ओवैसी के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ अवैध बूचड़खाने ही बंद होंगे और इन्हें बंद किए जाने पर कोई दो राय नहीं है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: