
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बुंदेलखंड पहुंच गये हैं. सीएम योगी ने झांसी पहुंचते ही सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद वह स्थानीय अनाज मंडी के लिए रवाना हो गये. सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला बुंदेलखंड का दौरा है. गौरतलब है कि बुंदेलखंड का यूपी में काफी महत्व है, चुनाव के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी ने बुंदेलखंड पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी. सीएम ने अनाज मंडी में गेंहू क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया. सीएम ने क्रय केंद्र में मौजूद कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
प्राइमरी स्कूल पहुंचे योगी
अस्पताल और गेंहू क्रय केंद्र के निरीक्षण के बाद सीएम योगी एक प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम ने यहां मिड-डे मील की जानकारी ली और क्लास में पीने के पानी का जायजा लिया. योगी ने वहां मौजूद बच्चों से भी बात की.
अस्पताल और गेंहू क्रय केंद्र के निरीक्षण के बाद सीएम योगी एक प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम ने यहां मिड-डे मील की जानकारी ली और क्लास में पीने के पानी का जायजा लिया. योगी ने वहां मौजूद बच्चों से भी बात की.
यह भी पढ़े -जम्मू-कश्मीर :बीजेपी के मंत्री ने पत्थरबाजों खिलाफ दिया बड़ा बयान ,बोले -"लातों के भूत बातों से नहीं मानते. इनका इलाज जूते हैं."
किसान संगठन गिनाएंगे अपनी शिकायतेंसीएम योगी के इस दौरे के दौरान उनसे किसानों का समूह से मिल सकते हैं. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि पिछले 22 महीने में लगभग 850 किसानों से खुदखुशी की है, जिसमें से 178 को मुआवजा मिल पाया है. किसानों के अनुसार उन्हें बिजली के बिल में छूट नहीं मिल रही है, किसानों ने कहा कि क्योंकि उनकी भूमि अभी उपजाऊ नहीं है तो इसी कारण से उन्हें कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल पाएगा.
बुंदलेखंड पर विशेष ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैली में कहा था कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो विकास का 14 साल का वनवास खत्म होगा और यूपी को देश के विकास का इंजन बनाया जाएगा. योगी सरकार ने बुंदेलखंड के लिए पेयजल परियोजना का ऐलान किया है. इसके साथ ही योगी सरकार ने बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली देने का ऐलान भी किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैली में कहा था कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो विकास का 14 साल का वनवास खत्म होगा और यूपी को देश के विकास का इंजन बनाया जाएगा. योगी सरकार ने बुंदेलखंड के लिए पेयजल परियोजना का ऐलान किया है. इसके साथ ही योगी सरकार ने बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली देने का ऐलान भी किया है.
गौरतलब है कि बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश का सबसे पिछड़ा और गरीब इलाका माना जाता है, बुंदेलखंड में किसानों की आत्महत्या बढ़े दर्जे पर होती है. चुनाव के दौरान भी बुंदेलखंड का विकास काफी अहम मुद्दा था. केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार इसलिये बुंदेलखंड पर विशेष ध्यान दे रही है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: