loading...

यूपी : योगी के मंत्री ने "दिव्यांग" कर्मचारी पर दिखाई हेकड़ी !बोले - लूला-लंगड़ा क्या सफाई कर पाएगा

Image result for खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने
यूपी के मंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले एक महीने से काम को लेकर काफी सख्ती बरत रहे हैं. योगी ने अपने मंत्रियों के लिए आचार संहिता भी जारी की है. लेकिन बुधवार को उनकी सरकार के मंत्री ने इसके उलट उदाहरण पेश किया. योगी सरकार में खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने एक दिव्यांग को सरेआम बेइज्जत किया.
दिव्यांग को सुनाया खरा-खोटादिव्यांग व्यक्ति के लिए मंत्री ने कहा कि 'लूले-लंगड़े लोगों को संविदा पर रखा है, ये क्या सफाई कर पायेगा. तभी ऐसा हाल है यहां की सफाई का.' इस दौरान दफ्तर के कई और लोग भी वहां मौजूद थे. आपको बता दें कि योगी सरकार ने दिव्यांगों के सम्मान में विभाग नाम बदलकर दिव्यांगजन जनसशक्तिकरण विभाग कर दिया है.
जब मंत्री दफ्तर पहुंचे, तो उन्होंने मुख्य गेट बंद करवाया. मंत्री ने हर जगह सफाई का जायजा लिया. तभी उन्होंने दिव्यांग सफाई कर्मचारी को देख उससे पूछा कि तुम कौन हो, दिव्यांग ने कहा कि वह यहां पर सफाई कर्मचारी है.
अफसरों की लगाई क्लासउसके बाद मंत्री ने पूरे दफ्तर का जायजा लिया और गंदगी देख अफसरों को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने अफसरों से कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं, और आपको सफाई करनी नहीं आती. शाम तक सफाई नहीं की गई तो सिर पर रखकर कूड़ा उठवाएंगे. आपको बता दें कि योगी सरकार के मंत्री लगातार अपने दफ्तरों का जायजा ले रहे हैं, और सफाई पर काफी ध्यान दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले ही देशवासियों से अपील की थी, कि वे विक्लांगों को दिव्यांग कहें. जिसके बाद से दिव्यांग शब्द चलन में आया.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: