
घर के मालिक की बेटी ने जैसे ही ठंडा पानी लेने के लिए फ्रिज का दरवाजा खोला, तो वह सांप को अंदर देखकर अचंभित रह गई और उसकी चीख निकल गई।
नई दिल्ली। देश के कई अन्य हिस्सों की तरह तेलंगाना में भी जगह-जगह तापमान 40-42 डिग्री तक पहुंच गया है। इतनी गर्मी में आपका भी मन करता होगा कि फ्रिज के अंदर घुस जाएं। अगर आप गर्मी से इतने परेशान हैं तो सांप के बारे में सोचें।
तेलंगाना के सिरसिला में सांप ने भी वैसा ही किया, जैसा आपका मन करता है। यानि गर्मी से निजात पाने के लिए सांप फ्रिज में घुस गया। 4 फुट लंबा एक किंग कोबरा संजीवाह नगर के एक घर में घुस आया और फ्रिज में जाकर बैठ गया।
घर के मालिक की बेटी ने जैसे ही ठंडा पानी लेने के लिए फ्रिज का दरवाजा खोला, तो वह सांप को अंदर देखकर अचंभित रह गई और उसकी चीख निकल गई। इसके बाद एक सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को बुलाया गया, जिसने उसे फ्रिज से निकाला और एक डिब्बे में रखकर अपने साथ ले गया।
बता दें कि ऐसा ही एक मामला हाल में दक्षिण अफ्रीका के केप-टाउन में भी सामने आया था। जहां एक पायथन सुपर मार्केट में फ्रिज के चिलर सेक्शन में आराम कर रहा था और उसे एक खरीदार ने देख लिया।
महिला खरीदार फ्रिज से दही निकाल रही थी और उनके हाथ वहां बैठा 12 फुट लंबा पायथन लग गया। फ्रिज की ठंड में पायथन शीतनिद्रा जैसी स्थिति में पहुंच गया था।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: