
हाल ही में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के कान में कुछ कहा और मीडिया में उन तस्वीरों को लेकर कई सवाल उठने लगे| पर लगता है कि सवालों का सिलसिला सिर्फ मीडिया तक ही सीमित नहीं रहा, यह सवाल मुलायम सिंह से लोक सभा में भी पूछा गया|
संसद में जीएसटी पर चर्चा हो रही थी उसी बीच मुलायम सिंह उठ कर सफाई देने में लग गए कि “समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव क्यों हार गई”| जीएसटी के बारे में बोलने के बजाए मुलायम सिंह अपनी ही राग अलाप रहे थे| अगले 10 मिनट तक मुलायम सिंह “यूपी चुनाव हारने” की बात करते रहे और उसके बाद स्पीकर को समझ आया कि वे मुद्दे से भटक गए हैं|
स्पीकर ने उन्हें वापस मुद्दे पर आने को बोला और कहा-“मुलायम जी कृपया जीएसटी के बारे में बोले|”लेकिन मुलायम सिंह ने अपनी बात नहीं छोड़ी और बताते रहे कि “उनकी पार्टी यूपी चुनाव क्यों हार गई|” इससे संसद में उपस्थित बाकी लोगों को कोई ख़ास दिक्कत नहीं हुई, उन्होंने मुलायम सिंह को जो भी वे बोलना चाहते थे बोलने दिया|
लेकिन उसी बीच किसी ने मुलायम सिंह की चुटकी लेने के लिए उनसे पूछा-“आपने मोदी जी के कान में क्या कहा था ?”
0 comments: