loading...

IPL 2017:आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर रह सकते हैं "आर अश्विन और मुरली विजय" # IPL10

Image result for आईपीएल के पूरे सीजन से आर अश्विन और मुरली विजय रह सकते हैं बाहर
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद अब दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में खेलने पर संदेह जताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि कमर की चोट (स्पोर्ट हर्निया) के कारण अश्विन आईपीएल-10 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट् टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे जबकि विजय कंधे में लगे चोट के कारण आईपीएल सीजन 10 बाहर रहने का फैसला ले सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अश्विन छह से आठ सप्ताह तक खेल जगत से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, आशा जताई जा रही है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे.
अश्विन जल्द ही अपना रिहेबिलिटेशन शुरू करेंगे, ताकि वह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से अपनी फिटनेस हासिल करते हुए फॉर्म में आ सकें.
भारतीय टीम का घरेलू मैराथन सत्र थका देने वाला रहा, जिसमें टीम ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ 13 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान अश्विन ने कुल 738.2 ओवर तक गेंदबाजी की. यह किसी टेस्ट सीजन में एक गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक ओवरों में की गई गेंदबाजी है. उन्होंने इसमें कुल 82 विकेट लिए.
इंग्लैंड के खिलाफ दिसम्बर में टेस्ट सीरीज के दौरान अश्विन चोटिल हुए थे. इसके बाद, कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम की ओर से नहीं खेल पाए थे. अश्विन के अलावा आईपीएल-10 में कंधे की चोट से जूझ रहे कप्तान कोहली के खेलने पर भी संशय जताया जा रहा है, वहीं चोटिल लोकेश राहुल इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
इसके अलावा खबर ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी का प्रर्दशन करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आईपीएल की शुरूआती मैच में नहीं खेल सकते हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: