loading...

पैरवी करने वाले आज़म खान ने ही लगा दिया है मुसलमानों को चूना हो सकती है जेल जानिए...

अपने तीखे बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले यूपी के कद्दावर नेता आजम खान आजकल अपने कार्यकाल में रहते हुए यूपी में करोड़ो का घोटाला करने को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए है। आपको बता दें की आज़म खान पर शिया धर्म गुरू ने घोटाले करने का आरोप लगाया है|

आमतौर पर हमने देखा है की जब आजम के शब्दों के बाण चलता हैं तो बड़े से बड़ा नेता भी उनके सामने चुप बरेह जाता है या यूँ कहें किसी को इनसे बहेस करने में कोई रूचि भी नहीं रहती क्योंकि इनके सामने अपनी बात रखना ही बेकार है| खुद को मुस्लिमों का सबसे बड़ा हितैषी मानने वाले एसपी नेता आजम अपने काम से कम बल्कि अपने विवादित बयानों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं।

आजम खान जोश-जोश में हमेशा कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं जिसका कोई सिर पैर नहीं होता और तो और खास बात तो यह है कि अपने विवादित बयानों की वजह बवाल मचाने वाले आजम खान पर मुलायम की सपा सरकार ने कभी भी आज़म के ख़िलाफ़ कोई भी कर्रवाई नहीं की बल्कि हमेशा इससे बचती आई है|आज भी आजम खान को समाजवादी पार्टी का सबसे बड़ा मुस्लिम नेता का चेहरा माना जाता है।

समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम नेता आज़म खान घोटाले के आरोपों में घिर गए हैं. शिया धर्म गुरू कल्बे जव्वाद ने आरोप लगाया है की वक्फ बोर्ड की जमीनों पर आज़म ने करोड़ों की रकम का हेरफेर किया है| कल्बे जव्वाद के इस आरोप के बाद योगी सरकार के मंत्री भी खुलकर आज़म के खिलाफ मैदान पर उतर आये हैं|

कल्बे जव्वाद का आरोप है कि आजम खान ने खुद सपा सरकार में मंत्री रहते हुए वक्फ बोर्ड की जमीनों में करोड़ों का घोटला किया है और साथ ही कल्बे जव्वाद का कहना है की अगर आजम खान ईमानदार नेता नहीं हैं अगर होते तो वक्फ बोर्ड में घोटाले कभी नहीं होते|

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: