अभय देओल ने गोरा बनाने का दावा करने वाली फेयरनेस क्रीमों के विज्ञापनों ज़रिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की दोहरी मानसिकता पर प्रहार किया था।
मुंबई। रंगवाद और फेयरनेस क्रीम को लेकर अभय देओल और सोनम कपूर के बीच सोशल मीडिया में हुई लड़ाई से अनिल कपूर ख़ुद को दूर रखना चाहते हैं। अनिल का कहना है कि सोनम इसे हैंडिल कर सकती है।
दो दिन पहले अभय देओल ने गोरा बनाने का दावा करने वाली फेयरनेस क्रीमों के विज्ञापनों ज़रिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की दोहरी मानसिकता पर प्रहार किया था। इसके लिए उन्होंने फेसबुक पर कई सेलेब्रिटीज़ के विज्ञापनों की फोटो लगाते हुए उनके बारे में व्यंगात्मक कमेंट किए थे। इनमें सोनम कपूर के अलावा शाह रूख़ ख़ान, विद्या बालन, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण के फोटो भी इस्तेमाल किए गए थे। सोनम ने इसका जवाब ट्वीटर पर देते हुए अभय की कज़िन ईशा देओल का एक ऐसे ही विज्ञापन का फोटो शेयर करते हुए सवाल कर दिया कि अभय ने उन्हें मेंशन क्यों नहीं किया। हालांकि बाद में सोनम ने वो ट्वीट हटा दिया।
ये भी पढ़ें: बाहुबली रिलीज़ न करने देने को लेकर धमकी, तो कटप्पा की वजह से इस राज्य में बाहुबली का विरोध शुरु
इस सारे प्रकरण के बारे में मुंबई में IIFA अवॉर्ड्स वोटिंग वीकेंड के दौरान जब अनिल कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''ये छोटी सी बात है। मैं अपने बच्चों के किसी मामले में नहीं पड़ता और इसे बच्चों के बीच ही रहने दीजिए। इस बारे में बात करने के लिए सोनम ही सही शख़्स होगी। अगर कोई पेचीदा मामला है तो मैं बात करूंगा। इसलिए मुझे इस छोटी सी बात में शामिल मत कीजिए। सोनम चीज़ों को ख़ुद संभाल सकती है।''
ये भी पढ़ें: पद्मावती की रिलीज़ को लेकर बड़ा ख़ुलासा
डैडी अनिल कपूर ने बेटी सोनम के नेशनल अवॉर्ड में स्पेशल रिकग्निशन मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर की। पुकार के लिए ख़ुद नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले अनिल ने कहा- ''सोनम के लिए ख़ुश हूं। इतनी कम उम्र और इतने कम करियर में उसे पहचान मिली है। वो भाग्यशाली है। नीरजा में सबने शानदार काम किया था। ये सम्मान की बात है कि नीरजा को बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड और सोनम को स्पेशनल मेंशन मिला।''
0 comments: