loading...

बड़ी खबर :एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद "आप " में मचा हड़कंप ,केजरीवाल ने बुलाई विधायकों-नेताओं की बैठक...

Image result for केजरीवाल
दिल्ली एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में हड़कंप मच गया है. गुरुवार सुबह आप के बड़े नेता संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. संजय सिंह के साथ ही दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और आप विधायकों की अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में संगठन में बड़े बदलाव का फैसला लिया जा सकता है.
आपको बता दें कि बुधवार को आए नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने भी बुधवार को अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया था. दिलीप पांडे के अलावा आप विधायक अलका लांबा भी अपना इस्तीफा सौंप चुकी हैं. हालांकि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इस इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है. केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार भी इस्तीफा सौंप चुके हैं.
अबतक ये नेता और विधायक दे चुके हैं अपने पद से इस्तीफ़ा-
1. अल्का लाम्बा, विधायक
2. दिलीप पांडेय, प्रदेश संयोजक
3. आशीष तलवार, दिल्ली प्रभारी
4. संजय सिंह, पंजाब प्रभारी
5. दुर्गेश पाठक, पंजाब सह-प्रभारी
गौरतलब है कि बुधवार को आए एमसीडी चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली है. 270 में बीजेपी को 181, आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: