loading...

जानिए क्यों ? अपर्णा यादव ने दिया था CM योगी को गौशाला आने का निमंत्रण...

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के आग्रह पर कान्हा उपवन गोशाला पहुंचे. इस गोशाला को अपर्णा यादव का एनजीओ चलाता है| अपर्णा के इस एनजीओ में गौ माता के अलावा भी कुछ लावारिस पशु जैसे भैंस व कुत्तों की देखभाल का काम किया जाता है|

आपको बता दें की हाल ही में अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके vvip गेस्ट हाउस पहुंचे थे और तभी इन दोनों ने मुख्यमंत्री को इस गौशाला में आने के लिए निमंत्रित किया था| इसीलिए आज सीएम योगी कान्हा उपवन गौशाला में गए और उन्होंने वहां पर अपना काफी समय भी गुजारा और साथ ही बड़े प्रेम भाव के साथ गाय माता को पुचकारते हुए गायों को चारा भी खिलाया।

भाजपा को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद सीएम योगी से अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की ये दूसरी मुलाकात है। प्रतीक और अपर्णा का एनजीओ जीव आश्रय ही कान्हा उपवन की देखभाल करता है। प्रतीक, अपर्णा और अपर्णा के भाई अमन सिंह बिष्ट इस एनजीओ को चलाते हैं | आपको बता दें कि इस तरह से दोनों पार्टियों के बीच हो रहे मेल जोल को देखते हुए कुछ अलग प्रकार के ही मायने निकाले जा रहे हैं किसी का कहना है कि अपर्णा यादव और योगी आदित्यनाथ दोनों ही भाई बहन हैं क्योंकि दोनों ही उत्तराखंड से हैं और राजपूत (बिष्ट) हैं|

तो वहीं दूसरी ओर ये माना जा रहा है कि मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी पूरी तरह से अखिलेश यादव के हाथों में है, तो शायद अपर्णा खुद को समाजवादी पार्टी में फिट नहीं देख पा रही हैं| इसीलिए वे अपने भईया की राह पर चल कर अपना राजनीतिक करियर भाजपा में तलाशने की कोशिश कर रही हैं|

खास बात तो ये है कि कान्हा उपवन को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के छोटे भाई और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी बीवी अपर्णा यादव चलाते हैं और आज अपने कामों को लेकर इन दोनों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाया था।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: