आईपीएल-10 के 11वें मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा परिवर्तन किया. एक पुछल्ले से उसने पारी की शुरुआत कराई. यह कोई और नहीं, बल्कि सुनील नरेन हैं, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज को तौर पर ईडन गार्डन्स पर किंग्स इलेवन के छक्के छुड़ा दिए. मैन ऑफ द मैच नरेन ने गेंदबाज के रूप में 24 गेंदों में 19 रन खर्च किए और 1 विकेट लिया. जबकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर 18 गेंदों में 37 रन बना डाले.
क्रिस लिन की कमी पूरी कर दी
मैच से पहले चर्चा धी कि चोटिल क्रिस लिन की जगह केकेआर की पारी की शुरुआत गौतम गंभीर के साथ रॉबिन उथप्पा करेंगे. लेकिन कप्तान गंभीर ने सुनील नरेन के साथ क्रीज पर उतरने का फैसला किया. नरेन ने भी उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने गंभीर के साथ 76 रनों की पार्टनरशिप कर केकेआर की पारी का बेहतरीन आगाज किया. केकेआर ने 21 गेंद शेष रहते किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया. लगातार दो जीत के बाद कोलकाता ने हार का स्वाद चखा.
बल्लेबाजी के दौरान गजब का स्टाइक रेट
सुनील नरेन ने 205 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. 18 गेंदों में 37 रनों की पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के और 6 चौके जमाए. मजे की बात तो यह है कि नरेन ने वरुण आरोन को लगातार दो छक्के जमाए. उनके अलावा कोलकाता की ओर से बाकी के बल्लेबाजों में उथप्पा और मनीष पांडे के खाते में एक-एक छक्के रहे.
सुनील नरेन ने 205 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. 18 गेंदों में 37 रनों की पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के और 6 चौके जमाए. मजे की बात तो यह है कि नरेन ने वरुण आरोन को लगातार दो छक्के जमाए. उनके अलावा कोलकाता की ओर से बाकी के बल्लेबाजों में उथप्पा और मनीष पांडे के खाते में एक-एक छक्के रहे.
पिछली बिग बैश में तीन बार कर चुके हैं ओपन
यह पहला मौका नहीं, जब सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की है. वे पिछली बिग बैश लीग (BBL) में तीन बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए . मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के ओर से ओपन करते हुए 21 (13), 12 (10), 4 (4) तीन छोटी-छोटी पारियां खेलीं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट हमेशा बेहतर रहा.
यह पहला मौका नहीं, जब सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की है. वे पिछली बिग बैश लीग (BBL) में तीन बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए . मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के ओर से ओपन करते हुए 21 (13), 12 (10), 4 (4) तीन छोटी-छोटी पारियां खेलीं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट हमेशा बेहतर रहा.
PSL: छक्के लगाने में टॉप-5 में शामिल रहे
सुनील नरेन एक और टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी अपने बल्लेबाजी से अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. वे पिछले पीसीएल में छक्के लगाने वालों में टॉप-5 में शामिल रहे. जहां उन्होंने क्रिस गेल (14) के बाद सर्वाधिक (11) छक्के लगाए. किरोन पोलार्ड के नाम भी 11 छक्के रहे. नरेन पीएसएल में लाहौर कलंदर्स टीम में रहे.
सुनील नरेन एक और टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी अपने बल्लेबाजी से अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. वे पिछले पीसीएल में छक्के लगाने वालों में टॉप-5 में शामिल रहे. जहां उन्होंने क्रिस गेल (14) के बाद सर्वाधिक (11) छक्के लगाए. किरोन पोलार्ड के नाम भी 11 छक्के रहे. नरेन पीएसएल में लाहौर कलंदर्स टीम में रहे.
0 comments: