loading...

IPL 2017 :गुड फ्राइडे पर हुआ डबल धमाका !एक ही दिन में दो-दो हैट्रिक #IPL10

Image result for एंड्रू टाइ और सैमुअल बद्री
पिछले नौ सीजन से खेले जा रहे आईपीएल में कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं और कई रिकॉर्ड टूटे लेकिन एक ही दिन में दो-दो हैट्रिक पहले कभी नहीं देखी गईं लेकिन ये अजूबा आज देखने को मिला.
एक दिन में दो-दो हैट्रिक
दिन के पहले मैच में जहां वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री ने बैंगलोर के लिए मुंबई के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली वहीं कुछ देर बाद ही दूसरे मुकाबले में गुजरात लायंस के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाइ ने भी ये कमाल कर दिया.
वेस्टइंडीज के बद्री ने जहां सीज़न की पहली हैट्रिक ली वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के 30 वर्षीय टाइ ने ये कमाल पारी के अंतिम ओवर में किया. उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर अंकित शर्मा (25) को मैकुलम के हाथों कैच आउट कराया. उसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने मनोज तिवारी (31) को इशान किशन के हाथों कैच आउट कराया जबकि तीसरी गेंद पर टाइ ने शरदुल ठाकुर को बोल्ड कर दिया.
दोनों हैट्रिक एक जैसी 
दिलचस्प बात ये है कि दोनों हैट्रिक में समानता दिखी. ठीक टाइ की ही तरह बद्री के पहले दोनों विकेट कैच के जरिए मिले थे जबकि उनका भी तीसरा शिकार बोल्ड ही हुआ था. बद्री ने पार्थिव पटेल और मैक्लेंघन को कैच आउट कराया था जबकि तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड किया था.
कौन हैं एंड्रयू टाइ 
एंड्रयू टाइ ऑस्ट्रेलियाई मध्यम तेज़ गति के दाएं हाथ के गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ 5 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं. वहीं, टी20 क्रिकेट के सभी रूपों में वो 51 मैच खेलते हुए 62 विकेट ले चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 8 मैचों में 22 विकेट दर्ज हैं.
 एक दिन में लगी आईपीएल की 15वीं और 16वीं हैट्रिक 
शुक्रवार को बद्री द्वारा आईपीएल में ली गई सीजन-10 की पहली हैट्रिक इस टूर्नामेंट के इतिहास की 15वीं हैट्रिक साबित हुई जबकि दूसरे मैच में टाइ की हैट्रिक आइपीएल की 16वीं हैट्रिक बनी.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe