
फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र आज सुबह निधन हो गया. पिछले कई दिनों से विनोद खन्ना बीमार चल रहे थे. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मुंबई के हरकिशन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. विनोद खन्ना की पिछले दिनों एक तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें वह काफी बीमार और कमजोर लग रहे थे.
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :सीआरपीएफ ने नक्सलियों से लिया सुकमा हमले बदला ,10 नक्सलियों को किया ढेर...
इस बात का पता चलते ही बॉलीवुड के साथ ही उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. आजतक से बात करते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा कि फिल्मों से लेकर राजनीति तक विनोद खन्ना ने मेरा बहुत साथ दिया. उनके निधन की खबर मेरे लिए बहुत दुखद है.
करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पर्दे पर उनकर छवि को आज भी कोई टक्कर नहीं दे सकता. उनके सुपरस्टार स्वैग को हम देखते हुए बड़े हुए हैं. RIP विनोद खन्ना... सोच और प्रार्थना.
इसके बाद ट्विटर पर भी कई सेलेब्स और नेताओं ने विनोद खन्ना को अपनी श्रद्धांजलि दी.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विनोद खन्ना जी को उनके फिल्मी योगदान और उनकी शानदार छवि के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके जैसे लोग कम होते हैं. आप बहुत याद आओगे सर.
बॉलीवुड एक्टर रवि किशन ने ट्वीट पर लिखा कि सर आप बहुत याद आओगे. आप एक हैंडसम सुपरस्टार और लीडर थे.
विनोद खन्ना के साथ कई फिल्मों में साथ काम कर चुके एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि विनोद खन्ना सच में मेरे अपने थे. मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा लोगों में से एक थे. सबसे ज्यादा हैंडसम, टैलेंटड और शानदार कलाकार अब नहीं रहे.
यह भी पढ़े -बजरंग दल ने की मांग :बोले -पत्थरबाजों से निपटने के लिए सेना हो स्वतंत्र,2 मई को करेगे देश भर प्रदर्शन...
बीजेपी लीडर वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि दुख की इस घड़ी में मेरी सहानुभूति उनकी फैमिली और फैंस के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति मिले.
विनोद खन्ना का जन्म 7 अक्टूबर, 1946 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था लेकिन विभाजन के बाद इनका परिवार मुंबई आकर बस गया था. इनके पिता किशनचन्द्र खन्ना एक बिजनेसमैन रहे हैं और माता कमला खन्ना एक हाउसवाइफ रही है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates











0 comments: