loading...

हार से निराश RCB के कप्तान विराट कोहली ने कहा : ऐसे खेल में हम जीत के हकदार नहीं हैं

Image result for निराश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली
बेंगलुरू: पिछले चार मैचों में मिली तीसरी हार से निराश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की. विराट का मानना है कि इस तरह के खेल में उनकी टीम जीत की हकदार नहीं है.
कोहली ने अपनी टीम की हार के बाद कहा, ‘‘जीत का फार्मूला पाना बहुत जरूरी है. अगर हम इस तरह से खेलते हैं तो फिर जीत के हकदार नहीं है. पिछले मैच में हमने कड़ी चुनौती दी लेकिन हमने अपनी आंखों के सामने अपने हाथ से मैच जाने दिया. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हमें क्वालीफाई करने के लिये आखिरी चार में से चार मैच जीतने थे लेकिन हर समय ऐसा नहीं हो सकता है. एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते आप एक फ्रेंचाइजी के लिये खेल रहे हो, आप अपने लोगों के सामने खेल रहे हों, हम इस तरह का लचर खेल नहीं दिखा सकते. उम्मीद है कि आगे चीजें बदलेंगी. ’’ पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि गेंदबाजी में बदलाव करना कारगर साबित हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में बदलाव करना सही रहा. सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करना अच्छा रहा. हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी है. उम्मीद है कि यहां से हमारी जीत की लय कायम रहेगी. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अच्छी शुरूआत मिली थी लेकिन बीच के ओवरों में हमने विकेट गंवाये. मनोज तिवारी ने आखिर में अच्छी पारी खेली. इस विकेट पर 160 बराबरी का स्कोर था. विकेट धीमा था और इसमें असमान उछाल थी. ’’ मैन ऑफ द मैच बेन स्टोक्स ने कहा, ‘‘हमने बल्लेबाजी करते हुए विकेट को अनुमान लगाया और फिर बेहतर समझ के साथ गेंदबाजी करने के लिये आये. हमने गेंदबाजी में रणनीति पर पूरी तरह से अमल किया. हमारा स्कोर बहुत अच्छा नहीं था लेकिन हमने बेहतरीन गेंदबाजी की. ’’
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: