
नई दिल्ली - गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स(GST) 1 जुलाई से लागू हो रहा है। इससे पहले ब्रांड्स और रिटेलर्स अपना पुराना स्टॉक निकालने के लिए भारी डिस्काउंट दे सकते हैं। GST लागू होने से मोबाइल हैंडसेट के दाम बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
# ऐनालिस्ट्स का कहना है कि कुछ हैंडसेट ब्रांड्स ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जरियों से डिस्काउंट की पेशकश कर सकते हैं। उधर रिटेलर्स भी प्राइस में कुछ कटौती कर सकते हैं।
# इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) इंडिया के सीनियर ऐनालिस्ट नवकेंद्र सिंह ने कहा, 'जून के मध्य से अंत तक ब्रैंड्स की ओर से डिस्काउंट दिया जा सकता है। वे बढ़े हुए प्राइसेज के साथ हैंडसेट मॉडल्स आने से पहले पुराना स्टॉक निकालना चाहेंगे।
# पिछले सप्ताह देश में सभी गुड्स और सर्विसेज के लिए टैक्स रेट का फैसला करने वाली काउंसिल ने सेलुलर नेटवर्क्स के लिए फोन और उनकी मैन्युफैक्चरिंग के लिए पार्ट्स पर 12 पर्सेंट का रेट तय किया था, इससे अधिकतर फोन मौजूदा प्राइसेज से 4-5 पर्सेंट महंगे हो जाएंगे।
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
# काउंटरपॉइंट रिसर्च को जून के अंत में हैंडसेट के प्राइसेज 10 पर्सेंट तक कम होने की उम्मीद है। GST रेट्स 1 जुलाई से लागू होंगे और अगर प्राइसेज बढ़ाए जाते हैं तो उनका भार कंज्यूमर्स पर कुछ सप्ताह में डाला जा सकता है।
# काउंटरपॉइंट रिसर्च के असोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया कि ब्रांड्स ने पहले ही डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास स्टॉक भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि, GST को लेकर कुछ अनिश्चितता के कारण डिस्ट्रीब्यूटर्स स्टॉक लेकर उसे आगे रिटेलर्स के पास भेजने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जून के अंत तक रिटेलर्स 10-15 पर्सेंट का डिस्काउंट दे सकते हैं क्योंकि वे ऐसा स्टॉक नहीं रखना चाहेंगे जो कुछ सप्ताह में महंगा हो सकता है।
यह भी पढ़े --
-
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: