loading...

विराट कोहली को लग रहा था डर, फिर भी 280 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाई कार...

Image result for कोहली ने आउडी R8 स्पोर्ट्स कार
नई दिल्ली - टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपनी इसी तेजी को उन्होंने कार को 280 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ा कर भी दिखाया।
# चैंपियंस ट्रोफी के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाने से पहले विराट बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट के रेसिंग ट्रैक पर पहुंचे। कंधे की चोट से उबर रहे कोहली ने आउडी R8 स्पोर्ट्स कार को 280 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ाया। हालांकि कोहली अभी अपनी इस रफ्तार से संतुष्ट नजर नहीं आए।
# कोहली ने बताया कि वह इससे पहले 290 किमी/घंटे की रफ्तार से कार दौड़ा चुके हैं। इस बार अंत समय में वह थोड़ा डर गए। उन्होंने कहा कि वह प्रफेशनल ड्राइवरों की तरह फिनिश नहीं कर सकते थे। हालांकि इस मौके पर कोहली ने क्रिकेट को लेकर किसी तरह का कॉमेंट करने से इनकार कर दिया।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: