loading...

बड़ी खबर : जाधव को फांसी होगी या वतन आएगा सही सलामत - आज 3.30 बजे तक अंतरराष्ट्रीय कोर्ट सुनाएगा फैसला...

Image result for जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट का
# पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा के खिलाफ आज अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला आएगा. हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सोमवार को भारत और पाकिस्तान ने अपना-अपना पक्ष रखा था.
#  इस मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अपना फैसला सुनाने जा रहा है. भारत ने सबूतों के आधार पर कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए जाधव पर पाकिस्तान के सभी आरोपों को झूठ बताया था जबकि पाकिस्तान ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताते हुए अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई पर सवाल खड़े किए थे.
सजा रद्द करने की भारत ने की थी मांग -
# अंतरराष्ट्रीय अदालत भारतीय समयानुसार करीब 3:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी. पूरी दुनिया की निगाहें इस मामले पर टिकी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में जाधव की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने केस की पैरवी की है. भारत ने अपनी दलील रखते हुए मांग की थी कि जाधव की मौत की सजा को तत्काल निलंबित किया जाए. भारत ने आशंका जताई थी कि पाकिस्तान आईसीजे में सुनवाई पूरी होने से पहले जाधव को फांसी दे सकता है.
PAK सैन्य अदालत ने सुनाई थी फांसी की सजा -
# 46 वर्षीय पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पिछले साल तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोपों में मौत की सजा सुनाई थी. भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय अदालत ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी. पाकिस्तान ने आईसीजे में कहा कि वियना समझौते में कंसुलर संपर्क से जुड़े प्रावधान आतंकी गतिविधियों में शामिल किसी जासूस के लिए नहीं है.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: