नई दिल्ली - सहारनपुर हिंसा की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गई है। चूंकि यह हिंसक संघर्ष ठाकुरों और दलितों के बीच हुआ है इसलिए एसआईटी के सारे सदस्य अन्य जातियों के हैं। लेकिन चूंकि एससी/एसटी केस के मुकदमों की जांच में दलित अफसर का होना जरूरी है इसलिए इसमें एक डिप्टी एसपी और एक इंस्पेक्टर दलित बिरादरी से हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# एसआईटी की जांच का सुपरवीजन डीआईजी सहारनपुर करेंगे और टीम में एक एडिशनल एसपी, एक डिप्टी एसपी और 11 इंस्पेक्टर होंगे। एसआईटी 5 मई से 23 मई के बीच हुई हिंसा में कायम हुए 40 मुकदमों की जांच करेगी। इसमें 400 लोग नामजद हैं जबकि 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ हिंसा में शामिल होने की एफआईआर है।
यह भी पढ़े ➩ ➩
➩
0 comments: