loading...

बड़ी खबर : बेटियों के आगे झुकी खट्टर सरकार - जारी किया स्कूल अपग्रेड करने का नोटिफिकेशन...

Image result for रेवाड़ी में छात्राओं का अनशन जारी
# हरियाणा के रेवाड़ी में स्कूल छात्राएं की भूख हड़ताल को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया लेकिन उनकी मांग अब तक नहीं मानी गई. भीषण गर्मी के बीच भूख हड़ताल कर रही छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी है. बुधवार को तीन छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया. अब तक करीब 10 छात्राओं की तबीयत बिगड़ चुकी है.
# वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने छात्राओं के इस आंदोलन को राजनीति से प्रेरित करार दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो इन छात्राओं से अपील करते हैं कि वह राजनीति के चक्कर में ना पड़ें. उन्होंने छात्राओं से अनशन तुरंत खत्म करने को कहा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल अपग्रेडेशन का काम एक प्रोसेस के तहत होगा. हालांकि इस बीच हरियाणा सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
अनशन पर क्यों हैं छात्राएं? 
# रेवाड़ी के खोल ब्लॉक के गांव गोठड़ा टप्पा डहिना की 80 से अधिक लड़कियां बीते एक हफ्ते से अनशन पर हैं. इनकी मांग है कि गांव के 10वीं तक के स्कूल का दर्जा बढ़ा कर सीनियर सेकेंडरी किया जाए जिससे कि वहां 12वीं तक पढ़ाई हो सके.
# छात्राओं को 10वीं से आगे की पढ़ाई के लिए कनवली स्थित स्कूल जाना पड़ता है. ये स्कूल इनके गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर है. छात्राओं के मुताबिक उन्हें रोज स्कूल आने-जाने में छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है. गांव के सरपंच सुरेश चौहान का कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले शोहदे किस्म के लड़के इतने शातिर हैं कि हेलमेट पहने रखते हैं, जिससे कि उनकी पहचान ना हो सके.
# लड़कियों ने अपनी परेशानी घरवालों के साथ ही सरपंच को भी बताई. घरवालों ने तो लड़कियों को यहां तक कह दिया कि स्कूल छोड़ दो. वहीं सरपंच ने मामले को स्थानीय अधिकारियों के सामने उठाया लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार इन लड़कियों ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: