loading...

कपिल मिश्रा आज देंगे सीबीआई को सुबूत, आप से हो चुके है निलंबित

Image result for कपिल मिश्रा
AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं।














नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बाबत पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में कपिल मिश्रा को पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया गया। 
दोपहर बाद ही कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देने आए संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में उन पर जमकर हमला बोला था। AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि कपिल का आरोप लगाना मंत्री पद से हटाने की बौखलाहट है। वह पिछले कई महीने से वही बातें कह रहे हैं।
संजय सिंह ने कि यह सभी आप सरकार को बदनाम करने की साजिश है। संजय सिंह ने कपिल मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को बुलाकर कहा कि आ जाओ, देख लो कि मैं रिश्वत ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। कपिल मिश्रा को बताना चाहिए कि वह किस समय केजरीवाल के घर गए थे। 
पत्रकार वार्ता में संजय सिंह ने कहा कि देश में जवान शहीद हो रहे हैं, इस चिंता को छोड़कर केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। भाजपा की सरकार आम आदमी पार्टी का गला घोटने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि पांच साल केजरीवाल का नारा दिया था, हम पूरे पांच साल के लिए जनता की सेवा करेंगे। संजय सिंह ने कहा कि सभी पार्टियां कह रही हैं कि इस्तीफा दो, लेकिन हम बेबुनियाद आरोपों पर इस्तीफा नहीं देंगे।
संजय सिंह ने कहा कि हर सवाल का जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल सामने नहीं आएंगे, हम लोगों को कांग्रेस और भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है। देश में 56 इंच की सरकार है, सरकार हमारे खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई कर सकती है। केंद्र सरकार किसी भी जांच एजेंसियों से हमारी जांच करा सकती है।
यह भी कहा संजय सिंह ने
कपिल मिश्रा जी पार्टी के युवा और ऊर्जावान साथी थे। यही सोचकर केजरीवाल जी ने उन्हें वाटर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी उन्हें दी थी, लेकिन हाल ही में विधायकों के साथ जो समीक्षा बैठकें हुई हैं उसमें हर विधायक साथी ने वाटर मैनेजमेंट में गड़बड़ी को लेकर माननीय केजरीवाल जी से शिकायत की। उसी के आधार पर कपिल भाई को मंत्री पद से मुक्त किया गया। और तब से ही ये बौखलाए हुए हैं, जो ठीक बात नहीं। आम आदमी पार्टी में पद पाने की लालसा से कोई नहीं आया, आम आदमी पार्टी में व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए सब लोग आए थे।
अब खुद देखिये केजरीवाल जी पर 2 करोड रुपए का आरोप लगाकर कपिल भाई ने अपनी इज्जत पहले ही दो कौड़ी की करवा ली है। हर तरफ मजाक उड़वा लिया अपना। टैंकर घोटाला शीला दीक्षित के टाइम का भ्रष्टाचार है, जिसे भारतीय जनता पार्टी कब से आम आदमी पार्टी के गले में लटकाने का प्रयास कर रही है।
कपिल मिश्रा पर आप नेता संजय सिंह ने साधा निशाना। कपिल टाइम बताने को तैयार नही हैं कि किस समय केजरीवाल के पास मिलने गए थे। जब उनके सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को पैसे दिए।
कांग्रेस व भाजपा के लोग आप बहुत राजा हरिश्चंद्र बन गए हैं। ऐसे लोग अपने में झांकें। संजय सिंह ने 24 अक्टूबर 2016 का एक पत्र कपिल का दिखाया, जिसमें उन्होंने एसीबी द्वारा टैंकर घोटाले की करी जा रही जांच पर सवाल उठाए थे। संजय सिंह ने कहा कि कपिल के पीछे भाजपा खड़ी है। उसी के इशारे पर कपिल बोल रहे हैं। 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: