loading...

PM मोदी को भी सताया कुर्सी जाने का डर, हेलीकाप्टर छोड़ कार से पहुंचे "अमरकंटक"

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमरकंटक में थे, यहां उन्होंने नदी नर्मदा के संरक्षण के लिए रोडमैप जारी किया. लेकिन पीएम मोदी यहां पर एक डर से नहीं रोक पाये.


# अमरकंटक को लेकर ऐसी मान्यता है कि कोई बड़ी शख्सियत हवाई मार्ग से अमरकंटक पहुंचता है तो उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं. अमरकंटक से 8 किलोमीटर दूर एक गांव में उनका हेलिकॉप्टर उतारा गया. पीएम मोदी वहां से कार के द्वारा अमरकंटक पहुंचे.

# पीएम ने इस मौके पर नर्मदा की रक्षा के लिए शिवराज सरकार के पहल की सराहना की. नर्मदा सेवा यात्रा की सफलता के लिए पीएम ने मध्य प्रदेश की जनता को बधाई दी.


# पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा- 'हिंदुस्तान में कई नदियां हैं, लेकिन अगर हम अपने दायित्व नहीं निभाएंगे तो मानव अस्तित्व की रक्षा नहीं हो सकती है.


# इससे पहले भी ऐसी कई घटनायें हो चुकी हैं.

#1982 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जब अमरकंटक के दौरे पर आईं, तो उसके दो साल बाद ही 1984 में उनकी हत्या हो गई.
# मौजूदा समय में केंद्र सरकार में मंत्री उमा भारती जब एमपी की सीएम थी, तब 2004 में वह यहां आईं थी, और उसके बाद ही उन्हें कुर्सी से हटना पड़ा था.
# पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमरकंटक हेलिकॉप्टर से आए, लेकिन उसके बाद उन्हें सत्ता गंवानी पड़ी.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: